BIG NewsTrending News

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पुलिस हिरासत में, नियमों के विरुद्ध मजदूरों को गाजीपुर बॉर्डर कर रहे थे ड्रॉप

Delhi Pradesh Congress Committee Pres Anil Chaudhary has been put under preventive detention at his house
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को हिरासत में लिया गया है, उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध सड़क पर चल रहे मजदूरों को गाड़ियों में भरकर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रॉप किया है। अनिल चौधरी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनिल चौधरी शनिवार से दिल्ली की सड़कों पर चल रहे मजदूरों को अपनी गाड़ियों में भर-भर के पुलिस पिकेट बाय पास करके गाजीपुर पर ड्रॉप कर रहे हैं। जहां पर मजदूरों की भीड़ लग रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा पा रहा है। जो कि नियमों के विरुद्ध है। पुलिस ने बताया कि मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसी दूसरी विकल्प शुरू किए गए हैं। इसलिए पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भी विचार किया जा रहा है।

वहीं अनिल चौधरी का कहना है, “आज सुबह जब मैं सोकर उठा तो हमारे घर पर पुलिस पहुंची और हमें बताया गया कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते और आपको हिरासत में लिया गया है, मुझे नहीं बता कि क्यों हिरासत में लिया गया है, लेकिन जब बताया जाएगा तो आपको जानकारी देंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page