थाना स0 लोहारा दिनांक 06/12/20 सार्वजनिक स्थलो पर धुम्रपान एंव नाबालिको को तम्बाखु उत्पाद विक्रय करने वालो पर की गई कार्यवाही

@apnews कवर्धा लोहारा:थाना स0 लोहारा दिनांक 06/12/20 सार्वजनिक स्थलो पर धुम्रपान एंव नाबालिको को तम्बाखु उत्पाद विक्रय करने वालो पर की गई कार्यवाही।
COTPA अधिनियम 2003 के अंतर्गत की गई कार्यवाही
क्षैत्रीय लोगो एंव नाबालिको को नशे से दुर रखने थाना स0 लोहारा की प्रभावी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध अपराधिक गतिविधियो जुआ सट्टा आबकारी के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे थाना क्षेत्र को नशामुक्त बनाने एंव सार्वजनिक स्थलो पर नशाखोरी करने वाले व्यक्तियो के विरूध्द प्रभावी अभियान प्रारंभ कर आज दिनांक 06/12/20 को फारेस्ट आफिस के सामने स0 लोहारा मे पुनित पिता हेमलाल उम्र 21 साल एंव बिरसिंह रजक पिता गुमान रजक साकिनान स0 लोहारा द्वारा नाबालिक बालको को तम्बाखु उत्पाद का विक्रय करते पाये जाने से नियमानुसार उक्त से तम्बाखु उत्पाद जप्त कर सिगरेट व तम्बाखु उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियम अधिनियम 2003(COTPA) के विधिसम्मत धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही किया गया थाना क्षेत्र एंव नाबालिको को नशामुक्त करने थाना स0 लोहारा द्वारा की जा रही इस नई कार्यवाही का क्षेत्रीय लोगो के द्वारा सराहना किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के नेतृत्व मे सउनि जी एस यादव प्र0 आर0 खुबीराम साहु , मन्नु राम चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा ।