थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम अंजोर रथ के माध्यम से ग्रामीणो को किया जा रहा जागरूक हाट बाजार मे ग्रामीणों एवम किसानो को साइबर अपराध,ठगी से बचाने किया जा रहा सतर्क

थाना लोहारा एवम महिला बाल विकास द्वारा बाल श्रम रोकने किया जा रहा प्रयास
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा एवं महिला बाल विकास कबीरधाम के संयुक्त टीम के द्वारा आज थाना स0लोहारा क्षेत्र मे जिला पुलिस कबीरधाम के द्वारा चलाये जा रहे अंजोर रथ के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया,वर्तमान मे किसानो के धान बिक्री की रकम उनके खाते मे आने वाले है ऐसे मे साइबर ठग भी सक्रिय है जो भोले भाले किसानों को अपने झांसे मे लेकर उनके बैंक खातों से रकम ठगी करने का प्रयास करेंगे इसी बात को ध्यान रखते हुय ग्रामीणों एवम किसानों को साइबर अपराध की जानकारी देकर सतर्क किया गया कि मोबाइल के माध्यम से ओटीपी व एटीएम की जानकारी नही देने, फर्जी बैंक कॉल से सतर्क रहने की समझाइस दी गई एवम इसी तरह महिला बाल विकास टीम के द्वारा विभिन्न संस्थानों, होटलो,मे बाल श्रमिक चेक किया गया तथा संचालको को बाल श्रमिक नियुक्त नही करने बताया गया।
थाना लोहारा का सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जागरूकता अभियान सतत जारी है।