थाना गंडई की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही । थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करने वाले 02 फरार आरोपी गिरफ्तार


दिनांक 05.03.2024

थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करने वाले 02 फरार आरोपी गिरफ्तार दोनो आरोपीयों को पशु क्रुरता अधिनियम की धारा मे भेजा गया रिमाण्ड पर पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना स्टाॅफ द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 05.03.2024 को थाना गंडई मे पंजीबध अपराध क़ 55/2024 धारा छ0ग0 कृषिक पशु परीरक्षण अधि0 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधि0 1960 की धारा 11 फरार आरोपी (01) नब्बी खान उफ् गुलाब पिता बक्सर खान उम्र 27 साल (02) अनीश खान पिता नथ्थू खान उम्र 22 साल दोनो निवासी ग्राम रेगाखार थाना साल्हेवारा जिला के.सी.जी. को पता तलाश कर उसके छुपने के स्थान में पहुचकर पकड़ कर गिरफ्तारी किया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में उनि शंकर लाल टंडन, सउनि नारायण लाल सिन्हा, आरक्षक बसंत राठिया, उमेश बंजारे, अनिल नाथ योगी का सराहनीय भूमिका रहा।