त्रिपुरा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8


Image Source : INDIA TV
त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 थी। यह भूकंप 2.48 मिनट पर महसूस किया गया। आपको बता दें कि इस हफ्ते में देश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को मिजोरम में दिन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राज्य में रविवार और सोमवार को भी भूकंप आया था। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महसूस किए गए झटके से राज्य में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि राजधानी आइजोल में भी झटके महसूस किए गए। रविवार और सोमवार को आए भूकंप ने घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा था।
मंगलवार शाम महाराष्ट्र में आया भूकंप
महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार शाम 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली। स्थानीय मौसम विभाग के प्रभारी जलिंदर सेबल ने कहा कि इस कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हिंगोली जिले से सटे अकोला जिले के दक्षिण में 129 किलोमीटर दूर था।



