BIG NewsTrending News

तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई स्‍पेशल ट्रेन, 1200 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे अपने घर

Special train was run today from Hyderabad to Jharkhand on request of Telangana Gov

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से पहली बार तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए शुकव्रार को विशेष ट्रेन चलाई। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि 24 बोगियों वाली यह ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर यहां से रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि यह प्रवासियों के लिए अब तक चलने वाली पहली ट्रेन है। संयोग से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भी है। ट्रेन का परिचालन करते समय सभी नियमों का पालन किया गया है। सभी यात्रियों की यात्रा से पहले स्‍क्रीनिंग की गई और स्‍टेशन एवं ट्रेन में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।

कुमार ने बताया कि इस विशेष ट्रेन को तेलंगाना सरकार के अनुरोध और रेल मंत्रालय के आदेश के बाद भेजा गया है। उन्‍होंने बताया कि ऐसी किसी अन्‍य ट्रेन के परिचालन की योजना दो राज्‍यों के अनुरोध और रेल मंत्रालय के निर्देश पर निर्भर होगा।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page