तू कौन है बे..ये मुंबई तेरे बाप की है क्या’, Republic पर अर्णब गोस्वामी के शो में शिवसेना नेता से भिड़े सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त


‘तू कौन है बे..ये मुंबई तेरे बाप की है क्या’, Republic पर अर्णब गोस्वामी के शो में शिवसेना नेता से भिड़े सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त
Arnab Goswami Debate Show: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी काफी चर्चा में है। चैनल जिस तरह से इस केस की रिपोर्टिंग कर रहा है उसे कुछ लोग शानदार बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे गलत भी करार दे रहे हैं।
: Republic TV: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी काफी चर्चा में है। चैनल जिस तरह से इस केस की रिपोर्टिंग कर रहा है उसे कुछ लोग शानदार बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे गलत भी करार दे रहे हैं। इन सबके बीच चैनल पर लगातार सुशांत केस में स्टोरीज औऱ प्राइम टाइम डिबेट्स चल रही हैं। ऐसे ही एक लाइव डिबेट में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हिरवारकर शिवसेना नेता से भिड़ गए औऱ पूछने लगे कि ये मुंबई तुम लोगों के बाप की है क्या
दरअसल पूरा मामला शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान से जुड़ा हुआ है। हुआ ये कि पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत की ओर से मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। कंगना ने आरोप लगाए थे कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कुछ ऐसे ट्वीट्स लाइक किये हैं मेरे बारे में गलत बयान दिए गए हैं।
मुंबई पुलिस के साथ कंगना रनौत की जुबानी जंग देख शिवसेना नेता संजय राउत ने कह दिया था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उन्हें वापस यहां नहीं आना चाहिए। संजय राउत के इस बयान पर कंगना ने भी पलटवार किया। कंगना ने ट्वीट किया कि, ‘संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’
इसी मुद्दे पर रिपब्लिक भारत पर अर्णब गोस्वामी एक लाइव डिबेट कर रहे थे। इस शो में सुशांत के दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिरवारकर शिवसेना नेता शैलेष पांडे से भिड़ गए। गणेश अपनी जगह से उठ गए और गुस्से में छाती ठोकते हुए कहने लगे कि तू है कौन बे..ये मुंबई तेरे बाप की है क्या। अरे ओ ‘तक’ वालों तुम्हारा ज्ञान वाला भंडार मैं खाली करूंगा- आज तक पर फिर बरसे अर्णब गोस्वामी
: गणेश ने कहा कि कुछ दिन पहले शिवसेना के ही नेता ने मुझे भी लाइव शो में धमकी दी थी कि तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे। गणेश ने शैलेष पांडे से चीखते हुए कहा कि तुम लोग हो कौन जो किसी को भी धमकी देते रहते हुए। कई बार चीखते हुए गणेश ने शैलेष पांडे से कहा कि ये मुंबई किसी के बाप की है क्या?