तरेगांव मैदान में युवा ग्रामीण उत्थान एवं जनकल्याण समिति द्वारा भारत माता की महाआरती और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


बोड़ला: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम तरेगांव मैदान में युवा ग्रामीण उत्थान एवं जनकल्याण समिति द्वारा भारत माता की महाआरती और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया और साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे तुकाराम चंद्रवंशी(जिला पं. सदस्य), विशिष्ट अतिथि नरेश चंद्रवंशी (जनपद पं. सदस्य), कार्यक्रम के अध्यक्ष अमरसिंह वर्मा (सरपंच, ग्रा.पं. तरेगांव मैदान), विशेष आमंत्रित अतिथि वाल्मीकि वर्मा (NSUI अध्यक्ष, वि. स. कवर्धा), अश्वनी वर्मा (उपसरपंच कुसुमघटा),अजीत साहू, जनसेवा कल्याण समिति ग्राम नेऊरगांव कला एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक माता-भगिनी उपस्थित रहे।

समिति के मार्गदर्शक रघुनंदन वर्मा ने अभी तक के अपने समिति में हुए कार्यों को बताया। साथ ही समिति के मार्गदर्शक अखिलेश वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष उद्देश्यों के साथ विगत चार वर्षों से गतिशील है, जिसमें सेना के जवानों को याद कर उन्हें सम्मान देना एवं विभिन्न विषयों पर रंगोली के माध्यम से बालिकाओं की प्रतिभा निखारने का एक मंच है।
आयोजक समिति
अध्यक्ष- राधेश्याम पटेल,
उपाध्यक्ष- डोमन दास,
सचिव- महेन्द्र वर्मा,
सह-सचिव- किशन वर्मा,
मीडिया प्रभारी- रामकिंकर वर्मा,
कोषाध्यक्ष- रूपसिंह धुर्वे,
मार्गदर्शक मंडल- रघुनंदन वर्मा, मिथलेश वर्मा, अखिलेश वर्मा,मुकेश वर्मा,
संयोजक- ओमप्रकाश मानिकपुरी,
सदस्यगण- नितेश वर्मा, मिलन पटेल, देवराज पटेल, सनत पटेल, धनेश वर्मा, रोशन वर्मा, हेमू श्रीवास, दिलेश्वर साहू, रामजी पटेल, मानकलाल, प्रदुम वर्मा, कृष्णा वर्मा, उत्तम धुर्वे, एवं समस्त ग्रामवासी।।