तरेगाँव (मैदान) और नेऊरगाँव कला के युवा समिति ने सूदूर वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान।


बोड़ला : समाजकार्य की ललक पूरी करने के लिए उम्र और अवसर की जरुरत नहीं होती है,और न ही इसके लिए कोई विशेष पात्रता की ही जरूरत होती है। बस जरूरत होती है सोच और समय की मांग के मद्देनजर समाज कार्यो को सफल बनाने की मंशा रखने की। ऐसा ही कुछ नेऊरगाव कला के जनसेवा कल्याण समिति और तरेगांव (मैदान)से ग्रामीण युवा उत्थान एवं जनकल्याण समिति के युवाओं ने रविवार को गरीब–असहाय परिवारों के बीच गरम वस्त्र दान किया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी ग्राम तरेगांव (मैदान)से ग्रामीण युवा उत्थान एवं जनकल्याण समिति और नेऊरगांव कला से जनसेवा कल्याण समिति के युवाओ ने स्वंय की संग्रह किये गए राशि से गरीबो के बीच वस्त्र दान का बीड़ा उठाया। युवाओ ने छत्तीसगढ़ के सूदूर वनांचल क्षेत्र पेंड्री, और बावापथरा आदि गाँवो में जाकर गरीब-असहाय ,वृद्ध महिला, वनवासी बन्धुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बहनों,बच्चों को गरम वस्त्र साल, कम्बल, स्वेटर, और सभी प्रकार से उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया गया, जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया। अंत में प्रत्येक परिवार को साल भी प्रदान किया गया। जिसे पाकर लोगो मे काफी खुशी देखी गई।
समिति के युवाओं ने बताया कि युवाओ की यह पहल वर्षो से जारी है। गरीब निर्धन के चेहरे पर भी खुशी खिले, और इस सर्दी के मौसम में किसी को ठंड न लगे इसको लेकर आंशिक रूप से सहयोग की जा रही है।बहरहाल युवाओ की इस जनहित पहल को सभी लोग सराह रहे है। इस वस्त्र दान अभियान में मुख्य रूप से तरेगांव (मैदान) और नेऊरगांव कला के युवा समिति के साथी उपस्थित रहे।