BIG NewsINDIATrending News
News Ad Slider
तमिलनाडु में एक दिन में में Coronavirus के सर्वाधिक 3,940 नए मामले, कुल संख्या 82,000 हुई


Image Source : PTI
चेन्नई: तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के 82,275 मामले हैं वहीं 45,537 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,443 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं।


