ड्रग्स मामले में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, कैबिनेट मंत्री के दामाद को किया गिरफ्तार


मुंबई। ड्रग्स मामले में मुंबई के एनसीबी ने आए दिन कार्रवाई करते नजर आ रही है। बाॅलीवुड से लेकर राजनेता तक मुंबई के एनसीबी ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुंबई के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी बुधवार का समीर खान से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच के बाद एनसीबी ने समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है।
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक, विशिष्ट जानकारी के आधार पर एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक कूरियर से गांजा जब्त किया था। इसपर आगे की कार्रवाई करते हुए खार में करण सजनानी के घर से गांजे की खेप बरामद की गई थी। करण सजनानी, रहीला फर्नीचरवाला, शाइस्ता फर्नीचरवाला और राम कुमार तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया। जांच के दौरान बांद्रा के रहने वाले समीर खान का नाम सामने आया, जिसके बाद आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इस पूरे मामले में मंगलवार को एनसीबी ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला राम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी। रामकुमार तिवारी, जयशंकर तिवारी का छोटा भाई है।