डॉ.शत्रुहन सिंह अमेरिका यूनिवर्सिटी चयन प्रदेश महासचिव रमन सिंह ने दी बधाई


डॉ. शत्रुहन सिंह अमेरिका यूनिवर्सिटी चयन प्रदेश महासचिव रमन सिंह ने दी बधाई
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव – रमन सिंह ठाकुर ने डा. शत्रुहन सिंह पिता श्री. चक्रधर सिंह राजपूत के सुपुत्र अमेरिका के बड़े यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी बताया कि क्षत्रिय महासभा युवा जिला – कबीरधाम छ.ग. / जिला संरक्षक श्री संदीप सिंह राजपूत के छोटे भाई हैं परिवार माता पिता का आशीर्वाद विशेष बड़ा भाई का मार्गदर्शन सहयोग प्रदेश और जिला के लिए गौरव की बात है | क्षत्रिय महासभा युवा के लिए प्रेरणा स्रोत बना कबीरधाम जिले के ग्राम मड़मड़ा निवासी डा. शत्रुहन सिंह राजपूत यूएसए की हावर्ड युनिवर्सिटी में कोशिकाओं के संबंध में रिसर्च करने वाले हैं। वह जिले के पहले युवक हैं, जिसका चयन हावर्ड युनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए हुआ है। इस रिसर्च के लिए अमेरिकी सरकार उसे प्रति वर्ष 45 लाख रुपये देगी। डा. शत्रुहन की पढ़ाई जिले में हुई है। 10वीं तक गांव मड़मड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। 11वीं व 12वीं की पढ़ाई स्वामी करपात्री जी हायर सेकंडरी स्कूल कवर्धा से की। बीएससी की पढ़ाई कवर्धा के पीजी कालेज से की उसके बाद फिर एमएससी की पढ़ाई रायपुर में की।

हावर्ड युनिवर्सिटी में रिसर्च को लेकर एमएससी की पढ़ाई के दौरान जानकारी मिली। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। शत्रुहन के अनुसार हावर्ड युनिवर्सिटी द्वारा तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी परीक्षा में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे चयन हो गया। डा. शत्रुहन ने बताया कि विवि में उनका शोध मुख्य रूप से रोग वृद्धि में कोशिकाओं, ऊतकों और अतिरिक्त सेलुलर मैक्ट्रिक्स के यांत्रिक गुणों की भूमिका के अध्ययन पर केंद्रित होगा। यह शोध दवा के विकास में सहयोग करेगा। डा. शत्रुहन ने बताया कि उन्होंने रिसर्च के लिए किसी से मार्गदर्शन नहीं लिया। जैसे-जैसे वे पढ़ाई के क्षेत्र में बढ़ते गए, वैसे-वैसे उन्हें जानकारी मिलती गई और उनका चयन खुद के बुते से विश्व के सबसे बड़े विवि हावर्ड युनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए हो गया।