ठाकुर पीयूष सिंह ने विद्युत बिल सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा जल्द निराकरण नहीं होने पर दी गई उग्र आंदोलन की चेतावनी


कवर्धा : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ जो सिर्फ कागजों तक सीमित है धरातल में आम जनो को इसका कोई लाभ नही मिल रहा है जिसके चलते कवर्धा ग्रामीण संभाग में आज विगत 5-6 महीनों से बिजली बिल लगातार प्रगति पर है,आज दो कमरे के घर में भी बिजली बिल 30000 -50000 तक आ रहे है, लगातार बढ़े बिल के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी आज तक किसी प्रकार की सुधार नहीं किया गया है , जिससे आम जनता बहुत परेशान है ,आफिस के कर्मचारी अधिकारी द्वारा बिल भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है, जिसे लेकर सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया ,और निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

उक्त संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए ठाकुर पीयूष सिंह सभापति जनपद पंचायत कवर्धा, अरविंद वर्मा, सौरभ सिंह , छोटू पटेल, लोचन सिन्हा , मनोज , ईश्वरी जायसवाल एवम् अन्य उपस्थित रहे।




