ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
टाटीकसा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ प्रारंभ पहला राउंड में पहुचे जिले के पुलिस अधीक्षक।


कवर्धा। टाटीकसा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा है।पहला राउंड में पहुचे जिले के पुलिस अधीक्षक कल का क्रिकेट मैच बाजार चारभाठा पुलिस टीम vs पिपरिया के बीच खेला गया। बाजार चारभाठा पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओपनर खेलने उतरे पुलिस अधीक्षक ओर 14 रन का योगदान दिया जिसमें 2 चौके भी शामिल थे। ओर गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते 2 विकेट लिए जिसमे पुलिस टीम विजयी हुए और पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा मैंन ऑफ द मैच रहे।