BIG NewsINDIATrending News
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर में चल रहा इलाज


Image Source : PTI (FILE PHOTO)
भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सहायक (पीए) अनिल मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका ग्वालियर में इलाज जारी है। सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने की आशंका पर उनके नमूने की जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अनिल मिश्रा ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे इन दिनों ग्वालियर में ही आराम कर रहे हैं और यही उनका इलाज जारी है।
पिछले दिनों भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रवास के दौरान अनिल मिश्रा उनके साथ थे। मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था और उनकी कई मंत्रियों से मुलाकात भी हुई थी।
इससे पहले, पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।