Uncategorized
जोधपुर में मिले 11 विस्थापित पाकिस्तानियों के शव, जहर खाकर जान देने की आशंका


Image Source : INDIA TV
जोधपुर: जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में पाकिस्तान के 11 विस्थापितों के शव मिले हैं। यह शव लोड़ता गांव के एक खेत में बने कमरे से मिले हैं। यह लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर यहां आए थे और खेत में करसा का काम करते थे। पहली नजर में सभी की मौत का कारण कीटनाशक के छिड़काव या कोई जहरीली वस्तु खा लेने से माना जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।