जोगी छात्र संगठन के आंदोलन को मिली बड़ी जीत, नर्सिंग के छात्रों को मिला न्याय, सुयश नर्सिंग महाविधालय छात्रों की लगभग 51 लाख रुपये की फीस हुई माफ..


छत्तीसगढ़ : जोगी छात्र संगठन के घेराव का हुआ असर, सुयश नर्सिंग महाविधालय छात्रों की लगभग 51 लाख रुपये की फीस हुई माफ जोगी छात्र संगठन के आंदोलन को मिली बड़ी जीत।

नर्सिंग के छात्रों को मिला न्याय रायपुर। नर्सिंग छात्राओं की फीस माफी वाली मांग को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा किये गए घेराव का असर हुआ है। सुयश कॉलेज प्रबंधन छात्रों से डेवलपमेंट फीस10000, लैब फीस 8000 , लाइब्रेरी फीस 4000, ट्रांसपोर्टेशन फीस 2000 यूनिफार्म फीस 5000 बुक फीस 5000 कुल 34000 रुपये 150 छात्रों से 51 लाख रुपये फीस के नाम से अलग पैसे वसूल कर रहा था। जिसके विरोध में सुयश कॉलेज के छात्रों ने अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंसी, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में मंगलवार को आयुष विश्वविद्यालय का घेराव किया था। जहाँ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू एव रवि चंद्रवंसी ने आयुष विश्वविद्यालय के डीएमई आर के सिंह को ज्ञापन सौंपना चाहा तो डीएमई ने मना कर दिया।

इससे वहाँ उपस्थित छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन की प्रति को फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।जोगी कांग्रेसः की आक्रामकता को देख आयुष विश्वविद्यालय DME ने डॉक्टरों की 2 सदस्यीय टीम गठित कर उन्हें जांच के लिए सुयश नर्सिंग कॉलेज भेजा। जाँच के बाद कॉलेज प्रबंधन ने जितना भी एक्स्ट्रा फीस था सबको माफ करने की घोषणा की। कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले के बाद छात्र खुशी से झूम उठे और अजीत जोगी छात्र संगठन एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
