जोगी कांग्रेस को लगा एक और झटका कवर्धा जिला के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर ने दिया पार्टी से इस्तीफा


कवर्धा। मरवाही चुनाव के दौरान जोगी कांग्रेस में उठे तूफान व बगावत की आंच अब कबीरधाम पहुँच गई है। जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। आनन्द सिंह जोगी कांग्रेस के युवा व जिले के दमदार नेता माने जाते थे। इसके कारण उन्हें जिले की कमान दी गई थी। उन्होंने अपने जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। आंनद सिंह ने इस्तीफे में कहा कि पार्टी के अंदर चल रहे अंतर्कलह से दुखी हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति व कूटनीति व पार्टी के व्यवहार से परेशान हूं। इसके कारण मैं पार्टी के पद व पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं। हालांकि वे स्वयं अकेले पार्टी से इस्तीफा दिए हैं। कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अभी किसी अन्य पार्टी में जाने की बात नहीं किए।