जेवडन में स्व.रामफल चन्द्रवंशी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

जेवडन में स्व.रामफल चन्द्रवंशी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन, कथा का रसपान करने पहुंच रहे सैकड़ो श्रद्धालु

कवर्धा। कवर्धा जिले के ग्राम जेवडन में स्व. श्री रामफल चन्द्रवंशी जी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर “श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ” का दिव्य आयोजन किया गया है।
आयोजनकर्ता तोरन चंद्रवंशी और टेकसिंह चंद्रवंशी ने बताया कि भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 27 अप्रैल को समापन होगा। जिसमे कथा ब्यास पं. सूरेश शर्मा और परायण कर्ता पंडित राजू शर्मा है। श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए गांव के ग्रामीण तथा आसपास क्षेत्र के सैंकड़ो श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंच रहे है। भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है। इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है।



