जरूरत मंदो के लिये दामापुर क्षेत्र से खाद्य सामाग्री की चौथी खेप पहुंची कवर्धा..

टीकम निलमर्कर की रिपोर्ट
जरूरत मंदो के लिये दामापुर क्षेत्र से खाद्य सामाग्री की चौथी खेप पहुंची कवर्धा..
कवर्धा – वैश्विक बीमारी बन चुकी कोरोना आज हर ओर भय का माहौल बना दिया है लोग इस भय के माहौल में घर से निकलने बच रहे हैँ वंही कोरोना मरीजों के परिवार वालों के लिये दिहाड़ी करने वालों के लिये संकट आन खड़ी हुई है|
लॉक डाउन के कारण खाना मिलना मुश्किल हो रहा है पंडरिया जनपद पंचायत के जनपद सदस्य सभापति अश्वनी यदु ने बताया की दामापुर छेत्र से लगातार खाद्य सामाग्री का व्यवस्था किया जा रहा है,ताकी कोई भी भूखा ना सोये उसी उद्देश्य के साथ आज छेत्र वासी आपस में मिलकर 1 क़्वींटल चावल 30 किलो टमाटर 1 टिन फल्ली तेल 20किलो आटा 10 किलो प्याज़ 5किलो आलू धनिया लौकी बंधा गोभी कवर्धा भेजा गया जंहा से सामाजिक संगठन अन्नपूर्णा जन सेवा के माध्यम से कोरोना मरीजों के परिवार को खाना का व्यवस्था किया जायेगा आने वाले समय में प्रत्येक दिन यह सहयोग जारी रहेगा| संतोष वैष्णव घीकुडीया मधूसुदन वैष्णव तुलसी खैरा संजय वैष्णव शिक्षक डोंगरिया शम्मी वैष्णव डोंगरिया देवेंद्र वैष्णव डोंगरिया कामेश साहू प्रताप साहू तिलक साहू मोहित मल्लाह परमान्द साहू छत्रपाल साहू डाकोर चंद्रवंशी अंजोर दास कोशले नैन दास सुनील जोशी राजा निषाद उत्तम साहू राजवीर भारती फिरोज खान दाऊ खान दिलीप साहू एवं सभी साथी मिलकर सहयोग कर रहे हैँ|