जय माँ शाकम्भरी देव हमारे जनपद छेत्र के ग्राम चारभाठा कला में पटेल समाज द्वारा आयोजित भव्य माँ शाकम्भरी जयंती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पंडरिया: जय माँ शाकम्भरी देव हमारे जनपद छेत्र के ग्राम चारभाठा कला में पटेल समाज द्वारा आयोजित भव्य माँ शाकम्भरी जयंती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ ही जनपद चुनाव के 1 साल पूरे होने पर अपने जनता के बीच 1 साल का कार्यकाल के बारे में अनुभव लेने का सुनहरा अवसर मिला।।*साथ ही जनपद छेत्र के साथ साथ ब्लॉक के सबसे बड़े गाँव पलानसरी में आयोजित श्री राम लीला में शामिल होकर प्रभु श्री राम व जनमानस का आशीर्वाद लिया*ग्रामवासियों की मांग पर जनपद निधि से ग्राम चारभाठा कला में महामाया मंदिर बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 1.50 लाख की घोषणा किया गया*ग्राम पंचायत पलानसरी के ग्रामीणों की मांग पर जनपद निधि से शनिदेव मंदिर बाउंड्रीवाल के लिए 2 लाख रुपये व पानी टंकी के पास मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख देने का घोषणा किया गया है*
*उपरोक्त रंगारंग कार्यक्रम में हमारे छेत्र के नारी शक्ति के रूप में विराजित विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी, वरिष्ठ श्री अर्जुन चंद्रवंशी, श्री जुगल पांडे, श्री रतन चंद्रवंशी, ग्राम पलानसरी सरपंच श्री जगदीश लहरे, उपसरपंच श्री लिखित चंद्रवंशी, समस्त पच व ग्राम रोहरा सरपंच श्री नरेश बांधवे, उपसरपंच श्री दिनेश पटेल व समस्त पंच,तिलक चंद्रवंशी, राजकुमार पटेल, रामदास पटेल, हनुमान चंद्रवंशी, अस्वनी चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, गोवर्धन साहू, फारुख खान, पुरानिक चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवाशी उपस्थित रहे।