BIG NewsINDIATrending News
जयपुर: फैरमोंट होटल में ठहरे कांग्रेस विधायक बाबूलाल की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाए गए


Image Source : FILE
जयपुर के फैरमोंट होटल रह रहे कठूमर विधायक बाबुलाल की तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर फैरमॉन्ट से अस्पताल में भेजा गया है। जयपुर के फैरमोंट होटल रह रहे कठूमर विधायक बाबुलाल की तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर फैरमॉन्ट से अस्पताल में भेजा गया है। वे फैरमोंट होटर के 301 नंबर कमरे में रुके थे। बाबुलाल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया है। एहतिहातन उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है।