जयपुर के होटल में कांग्रेस MLA खेल रहे अंताक्षरी, विधायकों के मनोरंजन का वीडियो वायरल


राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के विधायक इस समय पांच सितारा होटल फेयरमॉन्ट में ठहरे हुए हैं। पिछले हफ्ते की इस राजनीतिक आपाधापी के बीच होटल में विधायकों के कुछ हल्के फुल्के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में विधायक अंताक्षरी खेलते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले होटल में ठहरे विधायकों का फिल्म ‘मुगले-ए- आजम’ देखने का वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा है कि कुछ विधायक योग करके और जिम में पसीना बहा कर भी अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
जयपुर के होटल में मौजूद @INCIndia विधायक अंताक्षरी खेल रहे है , इससे पहले मुगले आज़म और लगान फ़िल्म देखी,अब इन विधायकों के सुरीले सुरो से भी मुखातिब हो जाइये@avinashpandeinc @indiatvnews#Rajasthanpoliticscrisis pic.twitter.com/wmIxibEub5
— Manish Bhattacharya (@Manish_IndiaTV) July 19, 2020
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विधायक होटल में अंताक्षरी खेलते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय भी विधायकों के साथ हम होंगे कामयाब गाने पर गुनगुनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक संजय लोढा भी गाना गाते दिख रहे हैं।
#WATCH Rajasthan: Congress MLAs supporting Chief Minister Ashok Gehlot play ‘antakshari’ at Hotel Fairmont in Jaipur. pic.twitter.com/MfCfxaKpLM
— ANI (@ANI) July 19, 2020
मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो बीते शनिवार को विधायकों ने होटल फेयरमॉन्ट में फिल्म ‘लगान’ देखी। मिली जानकारी के अनुसार होटल में ठहरे कांग्रेसी विधायक जहां कभी मुग़ल-ए-आज़म तो कभी बॉर्डर मूवी देखे दिखाई दे रहे हैं , तो वहीं समय बचने पर अंताक्षरी खेल भी अपना समय व्यतीत करते नजर आ रहे हैं।
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों,
देखो,गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में पैर पसार कर “लगान” फ़िल्म देख रही है!
हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं,बिजली बिल की बढ़ी दरों से दुखी हैं,किसान टिड्डियों से जूझ रहे है,प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है।कांग्रेस सरकार “लगान” में व्यस्त है! pic.twitter.com/BwXpSdKP4E
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 19, 2020