जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, 7 जख्मी


Image Source : TWITTER
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सीआरपीएफ गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि सात जवानों के जख्मी होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद के पास सीआरपीएफ गश्ती दल को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए जबकि सात जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक ये सभी जवान सीआरपीएफ 92 बटालियन के हैं। इस हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। वहीं पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
DG @crpfindia to @indiatvnews :
3 @crpf_srinagar jawan of 92 Bn CRPF attained martyrdom. https://t.co/QmfISNkBoX pic.twitter.com/xLEFYCvZ8B— Manish Prasad (@manishindiatv) May 4, 2020


