जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी गतिविधियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार


Image Source : PTI
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी गतिविधियों के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आतंकियों का यह मददगार उनको शेल्टर, लॉजिस्टिक और अन्य सपोर्ट देता था। सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकवादियों को शरण देने, रसद और अन्य सहायता देने के साथ-साथ त्राल, काकपोरा, खेरेव और अवंतीपोरा क्षेत्रों में आतंकवादियों के हथियार/गोला-बारूद का परिवहन करने में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।
Security forces arrested terror associate of Lashkar-e-Toiba involved in providing shelter, logistics & other support to LeT terrorists as well as in transporting of arms/ammunition of terrorists in Tral, Kakpora, Khreew & Awantipora areas. A case has been registered: J&K Police
— ANI (@ANI) July 15, 2020
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आतंकवादियों के गिरफ्तार किये गए इस सहयोगी की पहचान पुलवामा के चकूरा के निवासी साहिल फारूक मीर के रूप में की गई है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मीर लश्कर के आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल था। उन्होंने बताया, ‘‘उसके पास से विस्फोटक और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।’