BIG NewsTrending News
जम्मू-कश्मीर में Coronavirus से एक और महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 21 हुई


Image Source : AP
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 21 हो गई है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ फारूक जान ने बताया कि शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बोटेंगो इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय महिला की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई।
उन्होंने बताया कि महिला को सांस लेने की समस्या की समस्या के साथ सेप्सिस था। उसकी मौत कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से हुई। डॉ जान ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में एसकेआईएमएस अस्पताल में छह मई को भर्ती कराया गया था और जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।