जम्मू कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा


Image Source : AP
जम्मू कश्मीर के दक्षिणी जिले कुलगाम में कल देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कुलगाम के यमराक क्षेत्र में चल रही है। यहां पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया है।में सुरक्षाबलों के अनुसार यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जहां फायरिंग चल रही है वह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की यारीपोरा बेल्ट में आता है। ये आतंकी यमराक गांव में छिपे थे। पुलिस को यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
A nocturnal gunfight has started between Secuirty forces and militants in Yarmrach village of Yaripora belt in South kashmir’s Kulgam district. Two to three militants are believed to be trapped . @indiatvnews
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) May 13, 2020