जम्मू-कश्मीर: एक हफ्ते में 14 आतंकियों का खात्मा, आज मार गिराए गए 5 आतंकवादी

Image Source : AP/FILE
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आज 5 आतंकवादियों को मार गिराया। इस हफ्ते के दौरान शोपियां में यह तीसरा ऑपरेशन है। तीनों ऑपरेशनों में अबतक कुल 14 आतंकवादियों का मार गिराया गया है। इससे पहले बीती दो मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे जा चुके हैं।
हाल ही में सोमवार को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इन 4 आतंकियों को मारने के साथ ही सोमवार तक 24 घंटों में कुल नौ आतंकियों को मार गिराया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की भूमिका की सराहना करते हुए 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा था कि यह अभियान सुचारू रूप से संचालित किया गया और इस दौरान नागरिक संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ।
लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने सोमवार को बताया था कि दक्षिण कश्मीर में 100 स्थानीय और 25 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, “हम मोटे तौर पर 100 स्थानीय आतंकवादियों को देखने का आंकड़ा दे सकते हैं और हो सकता है इसके अलावा 20-25 विदेशी आतंकी हों जिन पर हमारी नजर है।”



