BIG NewsINDIATrending News
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग के श्रीगुफ्वारा में एन्काउंटर शुरू, सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा


Image Source : FILE
जम्मू कश्मीर में सोमवार सुबह फिर से एन्काउंटर शुरू हो गया है। खबर है कि यह एन्काउंटर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा क्षेत्र में जारी है। यहां सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टुकड़ी ने आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
An encounter has started at Srigufwara area of Anantnag. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) July 13, 2020