Sports
जमशेदपुर एफसी ने मिडफील्डर मोंटेरियो को अपने साथ जोड़ा

31 वर्षीय मिडफील्डर एलेक्स जमशेदपुर एफसी के साथ जुड़ने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं। जमशेदपुर एफसी की टीम इससे पहले एटोर मोनरॉय, डेविड ग्रांडे और नेरिजुस वालस्किस के जैसे विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार कर चुकी है।