BIG NewsTrending News

…जब लाडले बेटे रणबीर कपूर को ऋषि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़

when bollywood actor rishi kapoor slapped son ranbir kapoor
Image Source : @TWITTER

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने गुस्से को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते थे। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के गुस्से को लेकर एक किस्सा शेयर किया था। रणबीर ने बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ऋषि कपूर ने उन्हें उनकी एक हरकत के चलते थप्पड़ मारा था। ऋषि कपूर थोड़े गुस्सैल थे ये तो सभी जानते हैं। ऋषि अपने इसी गुस्से के चलते कई बार सुर्खियों में भी आ जाते थे, हालांकि रणबीर के साथ जो हुआ उस किस्से से ज्यादातर लोग रिलेट कर पाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने इस किस्से का जिक्र काफी समय पहले एक पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘एक बार ऋषि कपूर ने अपने घर पर पूजा रखी थी, उस वक्त रणबीर सिर्फ 12 साल के थे, उन्हें नहीं पता था कि पूजा में जूते पहनकर नहीं जाते हैं, वो पूजा में जूते पहनकर चले गए, ये देखकर ऋषि कपूर को इतना गुस्सा आया कि रणबीर कपूर के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।’

बता दें कि ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर को लेकर काफी गर्व महसूस करते थे, जो वो कई बार कबूल भी कर चुके थे। साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपने बेटे को एक अच्छा बेटा कहा था, जब ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में थे उस दौरान रणबीर कपूर अपने पापा के साथ थे और उन्हें कदम-कदम पर सपोर्ट करते नजर आए थे। बॉलीवुड के इस पिता-बेटे के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page