जन सेवा कल्याण समिति ग्राम नेऊरगांव कला के युवाओं ने किया शिक्षकों का सम्मान


@Apnews8सितंबर बोड़ला:ग्राम नेऊरगांव कला में जन सेवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा गांव के सभी विद्यालय के शिक्षकों का श्रीफल और पेन भेंट कर भगवान के स्वरुप शिक्षकों से आशीर्वाद लिया गया। जन सेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि, शिक्षकों का सम्मान करना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज बिना शिक्षक के हम अधूरे हैं। पढ़ाई करना जिंदगी में बहुत ही जरूरी है। बच्चे आगे बढ़े इसके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है ,और पढ़ने के लिए शिक्षकों का होना महत्वपूर्ण है। शिक्षकों का जो दायित्व है बहुत ही सराहनीय है। शिक्षकों का सम्मान करना हम सब का फर्ज बनता है शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा कर आगे बढ़ाते हैं । और बच्चे पढ़ कर देश का नाम रोशन करते हैं।

जन सेवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा गांव के सभी शिक्षक और शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय, मे जाकर श्रीफल और पेन भेंट कर भगवान के स्वरुप शिक्षकों से आशीर्वाद लिया गया। समिति के सदस्य गण – रोहित चंद्रवंशी गैंदलाल पटेल ,नकुल पटेल, नेहरू पटेल, पप्पू पटेल, राकेश पटेल ,अजय निषाद, जितेंद्र पटेल, शंकर पटेल, विष्णु पटेल ,नारद पटेल, राकेश निषाद, गोपाल पटेल, देवनाथ पटेल, ओंकार धुर्वे, केशव पटेल ,शिवकुमार पटेल ,मनोज, रानू ,आशु(आशाराम) चंद्रवंशी और समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
