ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
बोड़ला 12/8/2020जन्माष्टमी के अवसर पर तरेगॉव मैंदान के युवाओं ने किया वृक्षारोपण


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर युवा ग्रामीण उत्थान एवम जनकल्याण समिति एवम ग्राम पंचायत तरेगॉव मैंदान के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें ग्राम के सरपंच श्री अमर सिंह वर्मा जी ,श्री सतउ राम पटेंल जी,श्री रघुनंदन वर्मा ,श्री मिथलेश कुमार वर्मा ,श्री अखिलेश वर्मा ,समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम पटेल ,सचिव महेंद्र वर्मा,श्री उपाध्यक्ष श्री डोमन दास मानिकपुरी,मीडिया प्रभारी श्री रामकिंकर वर्मा,श्री नितेश वर्मा,श्री किशन वर्मा,श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी श्री देवराज पटेल, हेमूश्रीवास ,उत्तम ,मानक,प्रादुम,कृष्णा ,मिलन, रामजी , भाई राम ,रूपसिंह ,एवम ग्राम के नागरिकगण उपस्थित रहेl ,,

प्रतिनिधि आसाराम चंद्रवंशी