खास-खबर

जन्मदिन विशेष : 75 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दलित बस्ती से लेकर राष्ट्रपति भवन तक ऐसा रहा उनका सफर

नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जन्मदिन है. राष्ट्रपति कोविंद अब 75 साल के हो गए. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था. 1945 में उनका जन्म हुआ और 1994 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. साल 2017 में 25 जुलाई को उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के लगभग सभी बड़े दिग्गज नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. भारत ने उनकी नीतियों के प्रति दूरदृष्टि देश के लिए एक संसाधन है. वंचितों के प्रति उनका सेवा भाव जबरदस्त है. भगवान उनको दीर्घायु रखे और उत्तर स्वास्थ्य प्रदान करें.

ऐसा रहा उनका अब तक का सफर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बचपन गरीबी में गुजरा. इन सभी मुसीबतों को पार करते हुए कोविंद आज उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां उनकी कलम से हिंदुस्तान की तकदीर लिखी जाती है. उनके पूरे जीवन के सफर पर नजर डालें तो एक ऐसी शख्सियत सामने आती है जिसने कठिन संघर्ष से देश के सर्वोच्च नागरिक का पद पाया है.

राष्ट्रपति बनने वाले पहले स्वयंसेवक

रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई स्वयंसेवक देश का राष्ट्रपति बना. कोविंद के राजनीतिक सफर में कई मोड़ आए. उन्होंने कई तरह की भूमिका निभाई. इन्होंने एक समाज सेवी, एक वकील और एक राज्यसभा सांसद के तौर पर काम किया. लेकिन इनकी पिछली पृष्ठभूमि में जाए तो वो एक बहुत ही साधारण इंसान हैं.

सर्वोच्च न्यायालय में की वकालत

रामनाथ कोविंद का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ. उस वक्त देश अंग्रेजों का गुलाम था. उस समय किसी भी दलित का सफर काफी मुश्किलों भरा होता था. लेकिन इन परिस्थितियों में भी उनके परिवार ने उन्हें पढ़ाया लिखाया. इसका नतीजा ये रहा कि सारी दुश्वारियों को पीछे करके कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में जन्मे रामनाथ कोविंद ने सर्वोच्च न्यायालय में वकालत से करियर की शुरुआत की थी.

तीसरे प्रयास में IAS की परीक्षा क्लीयर

वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के निजी सचिव बने थे, इसके बाद भाजपा नेतृत्व के संपर्क में आए. कोविंद ने दिल्ली में रहकर IAS की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की, लेकिन मुख्य सेवा के बजाय एलायड सेवा में चयन होने पर नौकरी ठुकरा दी.

मोरारजी देसाई के निजी सचिव

जून 1975 में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनने पर वे वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रहे थे. जनता पार्टी की सरकार में सुप्रीम कोर्ट के जूनियर काउंसलर के पद पर कार्य किया. इससे पहले भी वो अपनी राह में आने वाले तमाम विरोधियों को पीछे छोड़ चुके हैं. सबसे पहले तो कोविंद ने अपने गांव की इस गरीबी को पछाड़ा.

6 किमी पैदल जाते थे स्कूल

बता दें कि गरीबी की वजह से बचपन में रामनाथ कोविंद 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते थे और फिर पैदल ही 6 किलोमीटर वापस घर लौटते थे. गांव में रहने वाले रामनाथ कोविंद के साथियों को जहां उनकी काबिलियत पर नाज है. वहीं कोविंद की दरियादिली के भी वो कायल हैं. गरीबी में पैदा हुए रामनाथ कोविंद आगे चलकर एक नामी वकील हुए. वह बिहार के राज्यपाल भी बने, लेकिन जायदाद के नाम पर उनके पास आज भी कुछ नहीं है. एक घर था वो भी गांववालों को दान कर दिया.

कई पदों पर संभाला मोर्चा

आपको बता दें, केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद कोविंद उत्तर प्रदेश से राज्यपाल बनने वाले तीसरे व्यक्ति थे. मेंबर, पार्लियामेंट की SC/ST वेलफेयर कमेटी के सदस्य, गृह मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, सोशल जस्टिस, चेयरमैन राज्यसभा हाउसिंग कमेटी मेंबर, मैनेजमेंट बोर्ड ऑफ डॉ. बी.आर. अबेंडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी रहे. उनका गांव भी खुद को इतिहास के पन्नों में देख रहा है. बता दें, चुनाव जीतने के बाद अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा था, ‘फूस की छत से पानी टपकता था. हम सभी भाई बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे.’

25 जुलाई 2017 में बनें राष्ट्रपति

वर्ष 1994 से 2006 के बीच दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं. पेशे से वकील कोविंद भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख भी रहे हैं. वे 1977 में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विशेष कार्यकारी अधिकारी रहे चुके हैं. दो बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता ,उत्तर प्रदेश के महामंत्री रह चुके हैं. रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page