ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के नेतृत्व में शौचालय की राशि प्रदान करने के लिए जनपद CEO को ज्ञापन सौंपा गया

@apnews कवर्धा पंडरिया : जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत खांडे के नेतृत्व में शौचालय की राशि प्रदान करने के लिए जनपद CEO को ज्ञापन सौंपा गया।
जनपद क्षेत्र क्रंमाक 17 सैहामालगी मे आने वालें ग्राम पंचायत निंगापुर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कराया गया था जिसमे 55 हितग्राहियों का शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी राशि का भुगतान होना बाकी है।
इसी विषय को लेकर आज जनपद CEO से मिलकर जल्द से जल्द राशि प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे प्रशांत खांडे, गेंद कुमार साहू, किशन साहू, पप्पू साहू, गणेश चंद्रवंशी, डाकोर चंद्रवंशी, धर्मेश साहू, अनिल साहू, रामप्रसाद साहू, गणेश, गोविंद साहू, अमर साहू, ओमकार चंद्रवंशी उपस्थित थे।