जतिन पटेल बने दुर्ग संभाग एनएसयूआई के संयोजक


कवर्धा/पांडातराई । युवा छात्र पर भरोसा जताते हुए जतिन पटेल(जेपी) को एनएसयूआई दुर्ग संभाग का संयोजक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी आकाश शर्मा,अर्पित भईया,विकास केशरी, सीतेश चंद्रवंशी, सददाम खान,राजेश ठाकुर, पुष्पेन्द्र पटेल के द्वारा नियुक्त की गई है। जतिन का युवाओं में काफी क्रेज है। वे लगातार एनएसयूआई की टीम के साथ कॉलेज एडमिशन,कॉलेज सड़क मार्ग का मांग,नए युवाओं का मार्गदर्शन करना,कोरोना काल मे विद्यर्थियों तक उत्तर पुस्तिका पहोचाना, जरूरत मंदो को राशन मुहैय्या करना जैसे कई सराहनीय कार्य करते आये है। जतिन ने कहा कि मुझे एनएसयूआई जो पद दिया गया है उस दायित्व को बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा और लोगो के विकास के लिए तत्पर्य रहूंगा और संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने और सर्वप्रथम मै नए युवाओं को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। जतिन की नियुक्ति पर महाविद्यालय की विद्यार्थी एवं संगठन के छात्र नेता एवं एनएसयूआई और समाज के वरिष्ठजानो मित्रो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में काफी हर्ष व्याप्त है।