जज बंगला के सामने सामूहिक दुष्कर्मआरोपियों की अभी तक शिनाख्त नही,अभाविप कवर्धा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।


@Ap news कवर्धा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द आरोपियों की पतासाजी कर उसे रिमांड में लेने की बात कही है।
प्रदेश मे लचर कानून व्यवस्था के कारण आयो दिन हो रही घटनाओं को लेकर अभाविप ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। अपराध का बढऩा, अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है इसी कारण अब कबीरधाम जिले की महिलाएं व लड़किया भी अब सुरक्षित नहीं है।
14 वर्षीय नाबालिक आदिवासी छात्रा जो कि शहर के व्यस्तम सडक़ में अपने साथी के साथ जा रही थी जिसे आवारा एवं मनचले लडक़ों ने घेरकर जज बंगला के सामने, थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर सामूहिक दुष्कर्म किया।
कवर्धा जैसे शांति प्रिय शहर की पुलिसिंग व्यवस्था पुरी तरह से बेपटरी पर है जिसके कारण यह घटना हुई है, साथ ही शहर के भीतर चिन्हित जगहों पर अवैध रूप से गांजा शराब डिस्पोजल की बिक्री भी एक बड़ा कारण है। अगर 48 घंटों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो अभाविप के कार्यकर्ता थाना कोतवाली का घेराव करेगी।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय हेमराज चंद्राकर, प्रवीण वर्मा, दीपेश जोशी, कमलेश, ललित, हेमंत, खेमविक्रम, संस्कार, साहिल, ओंकार, राहुल, विकास, आशीष, याशू, सुनील, तुलसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
