जगन्नाथ मंदिर पहुंचे विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा : परिवार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ से खैरागढ़ वासियों की सुंख शांति और समृद्धि की कामना की


विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर & जिला प्रमुख KCG AP NEWS आपकी आवाज
खैरागढ़ : आज रथ यात्रा के अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र जी का पूजा अर्चना कर खैरागढ़ विधायक ने महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ-यात्रा पर्व की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।

सुबह सबसे पहले विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। जहां वे परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर महाप्रभु जगन्नाथ चरणों मे पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़ कर खैरागढ़ सहित पूरे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
खैरागढ़ विधायक ने कहा है कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। यहां हर साल भक्ति भाव से श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथयात्रा निकाली जाती रही है। महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित संपूर्ण भारत में एक साथ निकलने वाली यह रथयात्रा सांस्कृतिक एकता तथा सौहार्द्र का प्रतीक है। जगन्नाथ मंदिर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा महोत्सव मनाया जा रहा।