छ. ग. शालेय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


छ. ग. शालेय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से किया मुलाकात ,शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सौपा ज्ञापन
कवर्धा । छ. ग. शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र चंद्रवंशी व प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय से मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा गया।
जिसमे मुख्य रूप से शिक्षक संवर्ग की महंगाई भत्ता,समयमान वेतन,परिक्षावधि व निम्न से उच्च पद की लंबित एरियर्स राशि का भुगतान,शिक्षक संवर्ग की लंबित मेडिकल व अर्जित अवकाश का भुगतान करने,सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण,शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की प्रत्येक 3 माह में बैठक आयोजित करने,नव नियुक्त शिक्षक संवर्ग की प्रान न,जारीकर सी पी एस की कटौती प्रारंभ करने,उच्च शिक्षा प्राप्त करने व पी,एच,डी,करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई,
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडेय ने समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु प्रतिनिधिमण्डल को आवश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी,प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत,ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला संजय जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा अमित मिश्रा,जिला पदाधिकारीगण मुन्नवर बेग,विष्णु कौशिक,दिनेश बर्वे,खिलेंद्र साहू,शरद वर्मा,रामकुमार वर्मा,संतोष शर्मा,अशोक निषाद,शत्रुहन हठीले,टिकेश्वर साहू,के साथ अनेक शिक्षक उपस्थित थे।