ChhattisgarhKabirdham
छ.ग प्रदेश आदिवासी राजगोड़ समाज युवा प्रभाग के सह मीड़िया प्रभारी बने जलेश ध्रुवे


कवर्धा : अखिल भारतीय राजगोड़ समाज छ.ग प्रदेश स्तरीय कार्यकरणी गठन सम्मेलन 17 जनवरी को रायपुर के गुरूद्वारा हाँल में आजोजित किया गया था,जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.नीलकरण राजसिंह जी व सम्मेलन पर मौजूद लोगों के आदेश अनुसार कवर्धा जिला के जलेश ध्रुवे को सर्व सहमति से आदिवासी समाज राज गोड़ युवा प्रभाग के प्रदेश सह मीड़िया प्रभारी की जिम्मेदारी मिला है,और यह भी बता दे की कवर्धा जिला मीड़िया प्रभारी के कमान भी इन्ही के हाथो है।व सामाजिक कार्यक्रम में जिला के अंदर काफी सक्रिय दिखते है और शासन,प्रशासन के अधिकारी तक अपने साथियों के साथ विभिन समस्या को लेकर ज्ञापन देते रहते है।जिससे क्षेत्र के युवाओं में हर्ष है,और मित्र जनों ने बधाई व शुभकामनाएँ दिये है।
