छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कवर्धा के ब्लाक अध्यक्ष बने अमित मिश्रा, संघ के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हुआ चयन

छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कवर्धा के ब्लाक अध्यक्ष बने अमित मिश्रा, संघ के प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हुआ चयन
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कवर्धा की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न।
कवर्धा- छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कवर्धा की ब्लाक स्तरीय आवश्यक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी एवं प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कवर्धा के नए ब्लाक अध्यक्ष का चयन किया गया।
अमित मिश्रा को कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि संघ शिक्षकों की समस्याओं व मांगों को लेकर सजग व सक्रिय है। संघ में ऊर्जावान व सक्रिय शिक्षकों को दायित्व दिया जाता है। जो हमेशा शिक्षकों के हित व समस्याओं को लेकर सक्रियता से कार्य करते हैं। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि संघ ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। शिक्षकों के हित में सक्रियता से कार्य करूंगा। शीघ्र ही ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा। इस दौरान संघ के जिला कोषाध्यक्ष मुनव्वर बेग, उपकोषाध्यक्ष सुनील माग्रे, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा, सूरज पाली, खिलेंद्र साहू, राजेश तिवारी, चंद्रहास वर्मा, मालती गर्ग, भाग्यलक्ष्मी वर्मा, अशोक चंद्रवंशी, खुलेश कौशिक, रामाश्रय शर्मा सहित ब्लाक के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।