ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: मंत्री ने की घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के 5वें दिन सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री झितरुराम बघेल श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल में बसपा विधायक इंदू बंजारे ने जांजगीर के बालिका छात्रावास का मामला उठाया। विधायक ने प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक बालक बालिका छात्रावास के अधिकारियों पर घूस लेना आरोप लगाया। विधायक ने अधिकारियों को हटाने की मांग की। सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माममे में जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की घोषणा की। विपक्ष सदस्यों की मांग पर विधायक की उपस्थति में जांच कराने की घोषणा की।