ChhattisgarhRaipurUncategorizedखास-खबर
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में मुख्य/ओपन परीक्षा 2021 में प्रवेश की तिथि 05 जनवरी से बढ़ा कर 31 जनवरी 2021 तक बड़ा दी गई है

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में मुख्य/ओपन परीक्षा 2021 में प्रवेश की तिथि 05 जनवरी से बढ़ा कर 31 जनवरी 2021 तक बड़ा दी गई है, जिस भी अभ्यर्थियों को 10वी एवं 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी है उनके लिए यह राज्य शासन द्वारा शुनहरा मौका है नियमित पड़ने से वंचित शिक्षार्थियों के लिए एक अच्छा मौका है। ओपन में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने तहसील या जिला मुख्यालय में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल से संपर्क करके 31 जनवरी तक ओपन मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है। 10वी के लिए 1400rs एवं 12वी के लिए 1600rs फीस जमा करके परीक्षा में शामिल हो सकते है।
जितेश चंद्रांकर की रिपोर्ट