छत्तीसगढ़ में सत्ता कांग्रेस की होने के बाद भी भाजपा सांसद संतोष पांडे के प्रयास से धर्मनगरी डोंगरगढ का नाम देश के पर्यटन नक्शे में शामिल किया गया


डोंगरगढ । छत्तीसगढ़ में सत्ता कांग्रेस की होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के मां बमलेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ का नाम भारत के पर्यटन नक्शे में हमारे राजनांदगांव कि भाजपा सांसद संतोष पांडे के प्रयासों से शामिल किया गया ।
धर्म नगरी डोंगरगढ़ के विकास में बेरोजगारी को दूर करने के लिए बहुत बड़ी भूमिका भाजपा के सांसद संतोष पांडे जी के द्वारा निभाई गई है इनके इस प्रयास से नगर को एक नया रूप मिलेगा साथ ही साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा जिससे नगर का रोजगार बढ़ने लगेगा । राजनांदगांव जिले के विकास खंड धर्मनगरी डोंगरगढ़ में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और युवाओं को काम करने का नया आयाम मिलेगा ।

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना देश के धार्मिक स्थलों को विकसित करने एवम वहाँ सुविधाएं बढ़ाने की योजना है जिसके अंतर्गत राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ को शामिल करते हुए विभिन्न विकास कार्यो एवम सौन्दर्यीकरण हेतु 43 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है । नवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा केंद्रीय प्रसाद योजना के तहत प्राप्त इस स्वीकृति में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सन्तोष पांडेय की मुख्य भूमिका रही है ।

सांसद संतोष पांडेय द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल जी के समक्ष डोंगरगढ धार्मिक नगरी में पर्यटको की सुविधाओ के विस्तार एवम विकास की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर अच्छी प्रस्तुति पेश की गई जिसमे गार्डन, ओपन थियेटर, अध्यात्म केंद्र एवम सीढ़ियों पर पर्यटन सुविधाएं शामिल होगी । डोंगरगढ में प्रसाद योजना के क्रियान्वय से श्रंद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार के साथ आय के स्रोत भी प्राप्त होंगे ।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डोंगरगढ के भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता अनिल पांडेय,परविंदर सिंह मोंटी,ज्योति बढ़वाईक,प्रिंस कक्कड़,विजेंद्र सिंह ठाकुर,द्वारका प्रसाद शर्मा,असीम मलिक,अशोक साहू,सुजीत टण्डन,कन्हैया अग्रवाल,वीरेंद्र सोनी,गीता मानिकपुरी,मीना यादव,पूजा उज्जवने,कमलेश उज्वने,अखिलेश गढ़ेवाल,सुनील सोनी,आदित्य मिश्रा,शैलेन्द्र साहू,नीरज शिवेदी,मिंटी चक्रवर्ती,सुमेद सहारे, गंगाधर देवांगन,संजय यादव,गगन लारोकर दिनेश निषाद केशव साहू गोपाल श्रीवास द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल एवम क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सन्तोष पांडेय का आभार प्रकट किया ।