बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में जल्द सुलझेगी सीमेंट की समस्या, मंत्री मोहम्मद अकबर लेंगे ट्रांसपोर्टर-कंपनी संचालकों की अहम बैठक



रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीमेंट ट्रासपोर्ट के भाड़े को लेकर ट्रांसपोर्टर 26 फरवरी से हड़ताल पर है. इससे मजदूरों और डीलर्स के रोजगार की समस्या पैदा हो गई है. इसी समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हस्तक्षेप करने का फैसला लिया है. जिसमें आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मंत्री अकबर की इस बैठक में सभी सीमेंट कंपनियों के यूनिट प्रमुख, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ अधिकारी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लंबे समय से चल रही हड़ताल का समाधान निकल सकता है.
बता दें कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण सीमेंट परिवहन की भाड़ा दर में वृद्धि हो गई है. जिससे ट्रांसपोर्टर और सीमेंट निर्माताओं-एजेंसियों के बीच विवादास्पद स्थिति बन गई है. फिलहाल प्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स ने सीमेंट परिवहन बंद रखा है. इससे सीमेंट की उपलब्धता में परेशानी के साथ-साथ दरों में भी वृद्धि देखी जा रही है.
ट्रांसपोर्टर्स के हड़ताल पर जाने से सीमेंट की सप्लाई बंद हो गई है, जिससे रायपुर में 240 रुपए सीमेंट की बोरी अब 300 रुपए या ज्यादा में बिक रही है. वहीं जिनके पास पुराना स्टॉक है, वे मुंहमांगी कीमत मांग रहे हैं. इससे आम लोगों से लेकर कंस्ट्रक्शन का काम ठप पड़ गया है. यहां तक सरकारी और निजी निर्माण कार्य बंद हो गया है.