छत्तीसगढ़ में क्या 36 जिले बनेंगे ? ….महंत के बयान के बाद 4 नये जिलों को लेकर शुरू हुआ अटकलों का दौर…. कांग्रेस बोली- “उन्होंने ये बातें कही होगी, तो सोच समझकर ही कही होगी”


रायपुर 18 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ में क्या 36 जिले बनेंगे ? विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के चार और नये जिले बनाने को लेकर बातें कहे जाने के बाद अटकल और कयासों का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी चरणदास महंत के बयान पर इशारों-इशारों में सहमति जतायी है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश निति त्रिवेदी ने कहा है कि चरणदास महंत ने अगर कोई बयान जिलों के संदर्भ में दिया है, तो उन्होंने सोच समझकर ही बातें कही होगी।
इधर कांग्रेस ने भी विधानसभा अध्यक्ष के इस बयान पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि …
“चरणदास महंत पार्टी के वरीष्ठ नेता है, विधानसभा अध्यक्ष हैं, सांसद रह चुके हैं, गृहमंत्री रह चुके हैं, केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं उन्हें छत्तीसगढ़ के भूगोल की गहरी जानकारी है, स्वाभाविक रूप से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चरणदास महंत की चर्चा नेतृत्व से होती रहती है, अगर चरणदास महंत ने ये बातें कही होगी तो कुछ सोच समझकर कही होगी, इससे ज्यादा मैं उनकी बातों पर प्रतिक्रिया देने का अधिकारी नहीं हूं”
आपको बता दें कि सक्ती दौरे पर गये चरणदास महंत ने कहा कि डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश में 28 जिले थे। 4 नए जिले बन गए। अब प्रदेश में 32 जिले हो गए हैं। अगले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 36 जिले होंगे। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को 4 और नए जिले बनाने की सलाह दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- उनके क्षेत्र में नए जिले बने, वे सौभाग्यशाली हैं। डॉ. महंत ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने की मंशा पहले से ही थी, इसीलिए IAS अफसर को भी वहां पहले ही तैनात कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को आर्थिक विकास के अवसर मिलेंगे। जिला बना तो हमारी खुशियां बढ़ीं, जहां लोग चाहेंगे, वहीं मुख्यालय बनेगा।