Chhattisgarhखास-खबर
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी को कोविंड 19 टीकाकरण हेतु सौंपा ज्ञापन



छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी को कोविंड 19 टीकाकरण हेतु सौंपा ज्ञापन|
विकासखंड अंतर्गत 315 प्राथमिक 155 मिडिल सहित कूल 505 स्कूलों मे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था| जहां शिक्षकों द्वारा फ्रंटलाइन वर्करों के रूप में कोरोना काल के दौरान कार्य किया गया है| इसके अलावा मुहल्ला क्लास का भी संचालन किया जा रहा है,साथ ही अन्य कर्मचारी भी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं,जिन्हें कोविंड 19 संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है| इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए,शिक्षक व अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारीयों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोविंड का टीकाकरण करने की मांग की गई|