Sports
चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण के मुकाबले हुए घोषित

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूईएफए चैम्पियंस लीग का नॉकआउट ड्रॉ सोमवार को जारी किए गए। ड्रॉ के अनुसार, 32 टीमों के नॉकआउट चरण मुकाबले में ग्रुप-सी की टॉपर मैनचेस्टर सिटी का सामना बोरुसिया मोनसेघ्लादबाख से होगा जबकि मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल की टीम आरबी लिपजिग से भिड़ेगी।