चीन के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए शाह ने दिया राहुल को चैलेंज, कहा- वहीं करते हैं 2-2 हाथ


Image Source : PTI FILE
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर करारा पलटवार किया है। शाह ने राहुल को संसद में चर्चा करने की चुनौती दी है। राहुल को चैलेंज करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि चर्चा करने के लिए संसद होती है, वहीं पर 1962 से लेकर आज तक 2-2 हाथ हो जाए। बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से लद्दाख में चीनी अतिक्रमण और 15 जून को हुई हिंसक झड़प को लेकर सवाल पूछते रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शाह ने कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए।’ अमित शाह ने कोरोना वायरस और LAC पर चल रही टेंशन के सवाल पर कहा कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों लड़ाइयां जीतेगा।
#WATCH After Delhi Deputy CM made a statement that by July 31 we will have 5.5 lakh COVID19 cases in Delhi…there was panic. I am sure now we will not reach that stage and will be in a much better situation because we stressed on preventive measures: HM Amit Shah to ANI pic.twitter.com/CtKDFHHejB
— ANI (@ANI) June 28, 2020
शाह ने साफ किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कोरोना वायरस के को लेकर जो बयान दिया था उससे दिल्ली वालों में भय बढ़ गया था। बता दें कि सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है। इसपर अमित शाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा इस स्तर तक नहीं पहुंचेगा।