Uncategorized
चीन की सेना ने 5 भारतीय नागरिकों को छोड़ा, 2 सितंबर को चले गए थे बॉर्डर के उस पार
चीन ने आज अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सेना को सौंप दिया हैं। सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी पांचों युवकों को किबितु में भारतीय सेना के हवाले कर दिया गया है।